मैनपुरी- केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार नदियों और नहरों को सुरक्षित रखने के लिए कहीं तो सफाई के नाम पर तो कहीं स्वच्छ जल के नाम पर लाखों रुपया खर्च कर रही है लेकिन सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी नदियों को स्वच्छ करने वाला बयान उत्तर प्रदेश में फेल होते हुए दिखाई दे रहा है।
जिसके चलते तमाम कोशिशों के बावजूद भी आज भी गंगा यमुना जैसी नदियां गंदगी युक्त हैं लेकिन मैनपुरी से होकर कानपुर में जाकर गंगा में मिलने वाली ईशन नदी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही थी। जिसे जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने मैनपुरी का पदभार संभालते ही उनकी नजर इस नदी की बदहाली पर गई तभी उन्होंने ईशन नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए बीड़ा उठाया।
यह भी देखें : गेल ने वितरित की होम सोलर लाइटें, अब अंधेरे में खाना नहीं बनाना पड़ेगा, बच्चे भी आसानी से पढ़ सकेंगे
जिन्होंने क्षेत्र वासियो, नगर वासियों के सहयोग से शासन के वित्तीय सहायता के बिना ही लोगों से चंदा कर आखिरकार इस नदी को स्वच्छ और निर्मल बना ही दिया। जिसका लोकार्पण करने पहुंचे महेंद्र बहादुर सिंह ने नदी के पुल पर पूजा अर्चना की और लोकार्पण किया तो वही नदी की दोनों तरफ नदी का निरीक्षण करते हुए नगर और क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट किया।
नदी को स्वच्छ बनाने के लिए जिलाधिकारी ने एसडीएम रजनीकांत, पंचायत राज अधिकारी स्वामी दीन, उप जिलाधिकारी घिरोर अनिल कटिहार, वीडियो घिरोर धीरेंद्र यादव, विनीत अभियंता मैनपुरी पीके जी चेक, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग गोपाल जी आज सभी लोगों का आभार प्रकट किया।
यह भी देखें : औरैया में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार