औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बुधवार को जनपद के तीन किता बड़े मूल्य के लेखपत्रों का मौके पर जाकर औचक निरीक्षण किया, इस दौरान एक जगह पर निर्माण होता देख तहसीलदार से स्टाम्प चोरी की रिपोर्ट मांगी।
यह भी देखें :श्रम विभाग व पुलिस टीम पर व्यापारी से मारपीट का आरोप
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने आज बिधूना के लोहामंडी में जाकर 45 लाख 15 हजार के लेखपत्र, अजीतमल के बिलावा के 49 लाख 74 हजार के लेखपत्र एवं बिधूना के नगरिया के 54 लाख 6 हजार के लेखपत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने लोहामंडी व बिलावा के लेखपत्र में सभी मापदंड सही पाए गये।
किन्तु नगरिया में लेखपत्र की स्थलीय जांच में पाया कि लेखपत्र में कृषि भूमि दर्शाया गया है, जबकि वहां पर निर्माण कार्य चलता पाया गया। इस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि इसकी रिपोर्ट शुल्क लगाकर के भेजी जाए। तहसीलदार गौतम सिंह ने बताया कि इस पर 25 प्रतिशत अधिक शुल्क लगाकर मालयित की कीमत बढ़ाई जाएगी।
यह भी देखें :औरैया में घर से गुस्सा होकर निकले अधेड़ का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, आत्म हत्या की आशंका