- अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शनकारियों पर भी प्रशासन सतर्क
- एलआईयू , आईबी समेत अन्य खुफिया एजेंसी पल – पल की गतिविधियों पर रख रही नजर
- संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी
औरैया । शुक्रवार को जुमे की नमाज पर जिला प्रशासन हाई अलर्ट है । जामा मस्जिद से ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हुए है। एलआईयू , आईवी समेत अन्य खुफिया एजेंसी पल – पल की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी हो रही है। जनपद की सभी जामा मस्जिद , ईदगाह के आसपास पीएसी व अतिरिक्त फोर्स तैनात है । डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव व एसपी अभिषेक वर्मा खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
यह भी देखें : सरकार के 8 बर्षों की उपलब्धियों की बुकलेट को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करें — सांसद
उधर अछल्दा रेलवे स्टेशन पर अगिनपथ धरना प्रदर्शन को लेकर प्रदर्शनकारियो ने स्टेशन पर धरना का प्लान बनाया लेकिन अछल्दा थाना प्रभारी दीपक सिंह को प्लान की सूचना मिलते ही वह तुरन्त पहुंचे और जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा , एसडीएम बिधूना लवगीत कौर,क्षेत्राधिकारी महेन्द सिंह भी पहुंच गए जिसके चलते धरना का प्लान चौपट हो गया ।
यह भी देखें : मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी
प्रभारी दीपक सिंह अपने साथ उपनिरीक्षक उदयप्रकाश, उपनिरीक्षक अमरचंद पटेल व पूरा फोर्स लेकर अछल्दा बसअड्डे व रेलवे स्टेशन पर पहुँचे पुलिस को मौके पर देख कर उपद्रवी भाग खड़े हुए जिसमे दो लोगो को हिरासत में लिया गया। वहीं फफूंद,कंचौसी ,पाता आदि रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ,जीआरपी सहित भारी पुलिस फोर्स चप्पे चप्पे पर तैनात है व निगरानी रखे हुए है । वहीं दिबियापुर थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्रा भी पूरे दलबल के साथ डटे हुए है ।