- भूमि कब्जा आदि जैसी शिकायतों का निस्तारण मौका स्थल पर जाकर जांच करके कराएं
औरैया। माह के द्वतीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सदर तहसील सभागार में किया गया। तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील दिवस में आने वाले फरियादियों की शिकायतों का निवारण निष्पक्षता पूर्ण ससमय से किया जाए। उन्होंने कहा कि भूमि कब्जा आदि जैसी शिकायतों का निस्तारण मौका स्थल पर जाकर जांच करके कराएं, जिससे कि फरियादियों को एक ही शिकायत के लिए बार-बार तहसील में न आना पड़े। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को शिकायतों के निस्तारण का लिखित पत्र के साथ सूचना भी दी जाए। संपूर्ण समाधान दिवस में 95 शिकायतों में से 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। शिकायतों में सबसे अधिक भूमि विवाद और कब्जे के मामले आए। प्रार्थी अशोक कुमार ग्राम परघईपुर फफूंद ने अपनी शिकायती पत्र में बताया कि प्रतिवादी वीरेंद्र सिंह द्वारा हमेशा अपना खेत का रकबा कम होने की बात कही जाती है जिससे भूमाफिया मनमाने ढंग से अतिक्रमण कर लेते हैं। जिसमें कुछ हिस्सा प्रार्थी के प्लाट
यह भी देखें: सुपर ओवर में ट्रिपल डी को हरा जीती रेड ड्रेगन
का भी अतिक्रमण कर लिया गया है। चूंकि भूमाफिया लोग गांव के बाहर बने आश्रम पर 40-50 युवकों का गैंग बनाकर इसी कार्य में रहते हैं। जिससे गांव का कोई भी पीड़ित अपनी बात कहने से डरता है। अपर जिलाधिकारी ने बात को संज्ञान में लेकर फफूंद थाना प्रभारी को निर्देश दिया की मौके पर जाकर जांच करें तथा असमाजिक तत्वों पर लगाम लगाएं। उन्होंने कहा कि आपराधिक लोगों को कानूनी कार्यवाही कर दंडित भी किया जाए। नियमानुसार समयबध्यता के साथ शिकायतों का निस्तारण करें। इसमें किसी भी स्तर पर की गई अनियमितता/ लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर रमेश यादव, नायब तहसीलदार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।