Site icon Tejas khabar

पत्नी के नौकरी करने से खफा सीआईएसएफ कर्मी ने फांसी लगाकर जान दी,बिहार में शिक्षक में लगी थी नौकरी

पत्नी के नौकरी करने से खफा सीआईएसएफ कर्मी ने फांसी लगाकर जान दी,बिहार में शिक्षक में लगी थी नौकरी

पत्नी के नौकरी करने से खफा सीआईएसएफ कर्मी ने फांसी लगाकर जान दी,बिहार में शिक्षक में लगी थी नौकरी

दिबियापुर (औरैया)। पत्नी की नौकरी करने से खफा सीआईएसएफ कर्मी पति ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। जब दोपहर तक सीआईएसएफ कर्मी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो कर्मियों ने कमरे की खिड़की से देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और परिजनों को सूचना दी। बिहार के फतेहपुर गांव के थाना टेकरी जनपद गया निवासी 30वर्षीय साजन चौधरी पुत्र सुरेश चौधरी 2017 में सीआईएसएफ में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। इस समय इसकी तैनाती दिबियापुर के गेल में तैनाती थी और सीआईएसएफ कॉलोनी में रहता था।

यह भी देखें : दंगा प्रदेश अब बन गया उत्सव प्रदेश: योगी

डेढ़ साल पहले उसकी शादी बिहार से ही हुई थी। बीते महीने उसकी नौकरी बिहार में ही शिक्षक पद पर लग गई थी। बताते हैं कि साजन पत्नी को नौकरी करने से मना कर रहा था लेकिन वह नौकरी करना चाह रही थी। बीते 19 जनवरी को वह नौकरी के लिए बिहार चली गई और कई बार कहने के बाद भी नही मानी तो बीती रात साजन ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी।

यह भी देखें : फर्जी दस्तावेजों से चार करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

रविवार को उसकी ड्यूटी लगी थी लेकिन च दोपहर तक ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो साथी सीआईएसएफ कर्मी उसके कमरे में गए और दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नही खुला जब खिड़की से देखा तो साजन का शव फंदे पर झूल रहा था। इस और सीआईएसएफ के अधिकारी भी आ गए। सूचना पर दिबियापुर पुलसी पहुंच गई और परिजनों को सूचना दी। थाना प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया की परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। आत्महत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

Exit mobile version