Site icon Tejas khabar

राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण पत्रों का प्रेषण हुआ शुरू

राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण पत्रों का प्रेषण हुआ शुरू

राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण पत्रों का प्रेषण हुआ शुरू

अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण पत्रों का प्रधान डाकघर से प्रेषण शुरू कर दिया गया है। श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट ने डाक विभाग के माध्यम से देश-विदेश के साधु संतों को बाईस जनवरी 2024 के प्राण प्रतिष्ठा हेतु आमंत्रण पत्र भेज रहा है जिसकी बुकिंग का कार्य डाक विभाग से आज से जोरों से की जा रही है। प्रधान डाकघर में आमंत्रण पत्रों की बुकिंग कार्य का जायजा मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच.के. यादव ने दिया।

यह भी देखें : झांसी आयुक्त ने मतदाता सूची की फीडिंग को देखकर दिए जरूरी निर्देश

इस दौरान यादव ने बताया कि श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट से बी.एन.पी.एल. के एग्रीमेंट के तहत आमंत्रण पत्र का बुकिंग कार्य किया जा रहा है। श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा अब तक देश-विदेश के तीन हजार सात सौ पन्द्रह आमंत्रण पत्र डाक विभाग को बुकिंग के लिये उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त नेपाल देश के पन्द्रह साधु सन्यासियों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है। सभी पत्रों का बुकिंग कर दिया गया है। पत्रों के शत-प्रतिशत वितरण की मानीटरिंग भी किया जा रहा है जिसमें से लगभग तीन हजार से अधिक पत्रों का वितरण कर दिया गया है।

Exit mobile version