तेजस ख़बर

60 वर्ष अधिक उम्र के 18 व्यक्तियों में निकली बीमारियां

60 वर्ष अधिक उम्र के 18 व्यक्तियों में निकली बीमारियां

60 वर्ष अधिक उम्र के 18 व्यक्तियों में निकली बीमारियां

सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

अयाना। सीएचसी अयाना में सेवा पखवाड़ा व आयुष्मान योजना के छह साल पूरे होने पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की स्क्रीनिंग कर उनको बीमारियों से बचाना रहा। शिविर में आए बुजुर्गों में से 18 बुजुर्ग शुगर व बीपी से पीड़ित मिले।
शिविर के शुभारंभ सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, भाज्युमो के पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक पाठक, डिप्टी सीएमओ मनोज कुमार ने फीता काटकर किया। विधायक ने अस्पताल आए रोगियों को शासन की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आयुष्मान योजना को गरीबों की संजीवनी बताया। कहा कि पहले निम्न वर्ग के लोगों को उपचार के लिए रुपयों की समस्या बाधा बनती थी।

यह भी देखें : भाइयों ने अपने ही सगे भाई की बेरहमी से पीट-पीट कर कर दी हत्या

महंगा इलाज न करवा पाने से उन्हें अपनी जान तक गवानी पड़ जाती थी। शासन की इस योजना ने लोग 10 लाख तक का निशुल्क इलाज करवा पा रहे हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि 60 वर्ष की उम्र में लोगों की रोगप्रतिरोध क्षमता कम हो जाती है। इससे वह कई बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। इन लोगों के जांचें न करवाने से छोटी बीमारियां गंभीर रूप ले लेती हैं। इसलिए 60 साल की उम्र होने पर लोगों अपने पूरे शरीर की जांचे करवानी चाहिए। बताया कि शिविर में कुल 262 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें 68 व्यक्ति 60 वर्ष से अधिक उम्र के रहे। युवाओं में सर्दी, बुखार, जुकाम से पीड़ित मिले। वहीं बुजुर्गों में 18 लोग शुगर व बीपी से पीड़ित मिले। जिन्हें चिकित्सीय सलाह देने के साथ दवाइयां भी वितरित की गईं। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अरविंद सेंगर, हरपाल ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version