Tejas khabar

बजट पर चर्चा: ग्रीन बजट युवाओं को कराएगा रोजगार के नये अवसर उपलब्ध

बजट पर चर्चा: ग्रीन बजट युवाओं को कराएगा रोजगार के नये अवसर उपलब्ध

बजट पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेते पूर्व मंत्री लाखन सिंह राजपूत, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार शर्मा व अन्य

औरैया। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में प्रस्तुत केंद्रीय बजट को लेकर आम आदमी तक अपनी बात पहुँचाने की रणनीत पर काम शुरू कर दिया है। इसी के तहत पार्टी ने जगह-जगह बजट पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। ऐसे ही एक कार्यक्रम में शुक्रवार को दिबियापुर में जुटे पार्टी नेताओं ने कहा कि बजट में 2047 तक का विजन रखा गया है, और यह गांव गरीब कल्याण को समर्पित बजट है।

यह भी देखें : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, दोनों की मौत

औरैया में भाजपा के पहले जिला अध्यक्ष रहे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में पूर्व मंत्री के कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत रहे। उन्होंने कहा कि बजट में पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र, संस्कृति व सरकार की कार्यशैली की स्पष्ट झलक दिखती है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट में अन्नदाताओं के कल्याण के लिये पीएम प्रणाम योजना के तहत प्राकृतिक खेती करने के लिये उनको सरकारी सहायता देकर प्रोत्साहित करने का प्रावधान है।

यह भी देखें : अब 5 जी पर आधारित होगी रेलवे की परिचालन प्रणाली,आरक्षण क्षमता दस गुना बढ़ाने की योजना

पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि बजट में 2047 का विजन साफ दिखता है। पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह चौहान ने कहा कि आज विपक्षियों के पास बजट की आलोचना करने का कोई बिंदु नहीं बचा है। पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि किसान और गरीबों के लिए यह बजट समर्पित है। समाजसेवी राघव मिश्र ने कहा कि बजट के जरिए सशक्त भारत की तस्वीर प्रस्तुत की गई है।

यह भी देखें : आज के ही दिन चौरी-चौरा कांड हुआ था,दुनिया को मिला था सबसे बड़ा शेयरिंग प्लेटफॉर्म फेसबुक

बजट पर चर्चा कार्यक्रम को किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ला, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक अवस्थी, प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप दुबे, डॉक्टर कप्तान सिंह पाल, कमलेश अवस्थी आदि ने भी संबोधित किया।पार्टी नेताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत ग्रीन बजट युवाओं के रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराने का काम करेगा।यह एक ग्रीन बजट है जो युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर उपलब्ध कराएगा तथा भारत के बहुमुखी विकास को सुदृढ़ करेगा। संचालन संयोजक राजेश अग्निहोत्री ने किया।

Exit mobile version