Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा इटावा में आफत की बारिश, 8 माह के मासूम समेत तीन और बच्चों की मौत

इटावा में आफत की बारिश, 8 माह के मासूम समेत तीन और बच्चों की मौत

by
इटावा में आफत की बारिश, 8 माह के मासूम समेत तीन और बच्चों की मौत

इटावा में आफत की बारिश, 8 माह के मासूम समेत तीन और बच्चों की मौत

  • पिछले दो दिनों में 7 बच्चों समेत कुल 10 लोगों की गई जान
  • घटिया अजमत अली में 3 बच्चों की जान गई
  • चंद्रपुरा गांव में चार सगे भाई बहन की मौत
  • अन्य घटनाओं में 3 लोगों की गई जान

यूपी के इटावा जिले में लगातार हो रही बारिश जनसामान्य पर आफत बनकर टूट पड़ी है। पिछले 2 दिनों में यहां मकान, दीवार व टिन शेड ढहने से 7 बच्चों समेत कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इटावा सदर कोतवाली क्षेत्र के घटिया अजमत अली मोहाल में बारिश के चलते एक मकान के ध्वस्त हो जाने से एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की जहां मौत हो गई वहां दो महिलाओं समेत कुल 5 लोग मलबे में दब गए। घटिया अजमत अली की इस घटना में 6 साल की एक लड़की और 1 साल की एक बच्ची तथा 8 माह के एक मासूम की मौत हो गई,

यह भी देखें: कई ऐतिहासिक आंदोलनों का बरसों बरस तक गवाह बना रहा पुराना बरगद हुआ धराशाई

वहीं 30 वर्षीय चंदा तथा 70 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला को मलबे से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।नौरंगाबाद चौकी इंचार्ज हेमंत सोलंकी और उनके साथ सिपाहियों ने स्थानीय लोगों के साथ मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। घटनास्थल पर तहसीलदार सदर, डीएसपी विवेक ज्वाला, कोतवाल भूपेंद्र राठी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम सदर ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाए जाने का भरोसा दिया है। बता दें कि 1 दिन पहले इटावा के सिविल लाइन थाना इलाके के चंद्रपुरा गांव में हुई ऐसी ही एक घटना में 5 साल की एक बच्ची और उसके तीन सगे 7 से 10 साल उम्र के भाइयों की मौत हो गई थी। इटावा में वर्षा जनित अन्य घटनाओं में भी तीन लोगों की मौत हुई है।

यह भी देखें: पद्मभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने सर्पदंश जागरूकता अभियान के पोस्टर का किया विमोचन

You may also like

Leave a Comment