Home » दिबियापुर में डाकघर बचत अभिकर्ता के गायब होने से हड़कंप

दिबियापुर में डाकघर बचत अभिकर्ता के गायब होने से हड़कंप

by
दिबियापुर में डाकघर बचत अभिकर्ता के गायब होने से हड़कंप
दिबियापुर में डाकघर बचत अभिकर्ता के गायब होने से हड़कंप

सोमवार सुबह बाइक से निकले डाकघर व सहारा के अभिकर्ता का सुराग नहीं

औरैया। दिबियापुर के बाबू दयाराम नगर स्थित कैलाश बाग निवासी डाकघर व सहारा इंडिया के बचत अभिकर्ता मनोज कुमार दुबे के अचानक लापता होने से नगर में हड़कंप मच गया। अनहोनी की आशंका से परेशान परिजन हर जगह उन्हें खोज रहे हैं। सोमवार सुबह करीब दस बजे घर से निकले बचत अभिकर्ता जब देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजन परेशान होकर उन्हें खोजते रहे ।पीडित पिता रामबाबू दुवे ने पुत्र की गुमशुदगी की सूचना थाना दिबियापुर में पुलिस को दी जिस पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुये तलाश तेज कर दी है।

यह भी देखें : सीएम ने टीम 11 के साथ कि बैठक, 24 घंटों में कोरोना के 5124 नए मामले मिले…

करीब 35 वर्षीय मनोज दुबे डाकघर ,सहारा तथा एलआईसी के वरिष्ठ अभिकर्ता हैं । बताते हैं कि सहारा इण्डिया में भुगतान बंद हो जाने से कई खाताधारको को उन्होनें अपने पास से रुपया दिया था जिससे उनकी बाजार में देनदारी भी बढ़ गयी थी। उनके अचानक लापता होने से मंगलवार को संबंधित खातेदार उनके आवास तथा दिबियापुर डाकघर शाखा पहुंचे । इस संबंध में डाकघर के पोस्ट मास्टर अख्तर अली ने बताया कि मनोज कुमार दुबे के करीब चार सैकड़ा आवर्ती खाता उनकी शाखा में संचालित हैं, जिसमें लगभग सात लाख रुपये प्रतिमाह जमा होता है।उन्होंने बताया कि चालू अगस्त माह में अभी उनकी एजेंसी के खातों में धनराशि जमा नहीं हुयी है।उन्होने बताया कि आज तक लापता एजेंट के खिलाफ किसी तरह की शिकायत नहीं आयी है।

यह भी देखें : औरैया में खेत पर फसल देखने गई महिला की सर्पदंश से मौत

पूरे परिवार की जिम्मेदारी मनोज के कंधों पर

मूल रुप से दिबियापुर के पड़ोसी गांव सेहुद निवासी रामबाबू दुबे स्थानीय बेला रोड़ स्थित मिडिल स्कूल में सहायक अध्यापक थे।सेवानिवृति होने के बाद वह अपने दोनों पुत्रों कृष्ण कुमार और मनोज के साथ नहर पटरी कैलाश बाग में मकान बनवाकर रहने लगे।बड़े पुत्र कृष्ण कुमार को किडनी की असाध्य बीमारी तथा आपरेशन से मनोज की जिम्मेदारी और बढ़ गयी।बाद में मनोज के इकलौते पुत्र के भी दिल में छेद की बीमारी हुयी।दो वर्ष पूर्व पलवल हरियाणा में आपरेशन भी सफल रहा। इसवर्ष मनोज ने फरवरी माह में अपनी भतीजी की भी शादी की थी ।अपने अलावा भाई केपरिवार तथा बृद्ध माता पिता की देखरेख के साथ मनोज समाजिक कामों में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाते थे।उनके अचानक गायब होने से पूरे नगर में चर्चाओं का बाजार गरम है।दिनभर गली कूचों तक सिर्फ लापता मनोज की चर्चा चलती रही।

यह भी देखें : सैफई यूनिवर्सिटी में पीजी छात्र छात्राओं को मिलेगी बेहतर मैस सुविधा

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News