Site icon Tejas khabar

हीरा का पुरवा में गलियों में बह रहा गंदा पानी

हीरा का पुरवा में गलियों में बह रहा गंदा पानी

हीरा का पुरवा में गलियों में बह रहा गंदा पानी

सफाई कर्मी के न आने से ग्रामीणों में नाराजगी

दिबियापुर । विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत कैंजरी के मजरा हीरा का पुरवा में इन दिनों गंदगी के ढ़ेर लगे हैं । पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मी महीनों से नदारत है नतीजतन पूरे गाँव की जलनिकासी व्यवस्था बेपटरी है । गाँव में सफाई न होने से जगह जगह लगे कूड़े के ढेर और गंदगी से बजबजाती नालियां संक्रामक बीमारियों को आमंत्रण दे रही हैं ।

यह भी देखें : कन्नौज में मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को 26 वर्ष की कैद

इस सम्बंध में गांव के दर्शन लाल राजपूत ने बताया कि पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी तीज त्योहार को निजी कर्मियों से थोड़ी बहुत साफ सफाई करवा कर अपनी ड्यूटी कर रहा है । यह सफाई भी प्रधान और कुछ रसूखदार लोगों के दरवाजे तक ही सीमित है जबकि दलित बस्ती समेत कई जगह जाम नालियों का गंदा पानी गलियों में बहता है । सुनील कुमार एडवोकेट , तेजसिंह राजपूत , अंकित , कल्लू एवं अरविन्द शर्मा आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गाँव में जल्द सफाई कराने की मांग की है।

Exit mobile version