- टीम बनाकर अन्य विद्यालयों के बच्चों को भी सिखाने की दी सलाह
- सीखने वाले विद्यार्थी और सिखाने वाले भी विद्यार्थी ही
औरैया। सहार के स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज में भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा के द्वारा गठित इमर्जिंग साइंस क्लब के बैनर तले एलईडी बल्ब रिपेयरिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में सीखने वाले विद्यार्थी और सिखाने वाले भी विद्यार्थी ही थे। सीखने वाले सभी विद्यार्थी खराब एलईडी सहित जरूरी सामग्री अपने घर से लेकर आए थे।
यह भी देखें : मॉक ड्रिल के जरिए किसी भी तरह की आपदा से निपटने का रिहर्सल किया
प्रशिक्षक के रूप में जिम्मेदारी निभाने वाले कक्षा 12 गणित वर्ग के छात्र अभिषेक कुमार और कक्षा 12 व्यावसायिक वर्ग के छात्र अभय प्रताप सिंह जादौन ने चार दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं को एलईडी बल्ब की मरम्मत करना सिखाया। उन्हें करके दिखाया और बताया कि बल्ब के अन्दर की एलईडी प्लेट में श्रेणी क्रम संयोजन होता है अब यदि उस प्लेट में लगे 10-12 छोटे-छोटे एलईडी में से कोई एक खराब हो जाता है तो पूरा एलईडी बल्ब खराब मान लिया जाता है ।
जबकि उसी को या तो हम शार्ट कर दें या फिर 10 से ₹15 की दूसरी एलईडी प्लेट लगा दें तो हमारा एलईडी बल्ब पुनः कई महीनों तक के लिए उपयोग में लाया जा सकता है । विद्यालय निरीक्षण पर पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ० चंद्रशेखर मालवीय ने प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित छात्र अभिषेक और अभय जादौन परिचय प्राप्त करते हुए उनके द्वारा संचालित की जा रही कार्यशाला की सराहना की तथा भौतिकी प्रवक्ता एवं इमर्जिंग साइंस क्लब के समन्वयक रामेन्द्र सिंह कुशवाहा को सुझाव दिया कि बच्चों की टीम गठित करके अन्य विद्यालय के बच्चों को भी एलईडी बल्ब की मरम्मत करना सिखाएं, जिससे जनपद के अन्य बच्चे भी लाभान्वित हो सकें ।
यह भी देखें : शिक्षामित्रों ने 6 सूत्रीय मांगो का निराकरण कराने के लिए एबीएसए को सौंपा ज्ञापन
उन्होंने विद्यालय में स्थापित शिव-गंगा बुक बैंक का भी निरीक्षण किया और सराहना करते बेहतर प्रबन्धन की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य किशोर कुमार एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष अक्षय पाण्डेय समेत सभी शिक्षक गण भी उपस्थित रहे।