तेजस ख़बर

डीआईजी जेल ने जेल वार्डर और जेल हेड वार्डर को किया निलंबित

डीआईजी जेल ने जेल वार्डर और जेल हेड वार्डर को किया निलंबित
डीआईजी जेल ने जेल वार्डर और जेल हेड वार्डर को किया निलंबित

इटावा जिला जेल में बैरक से बाहर रह गए कैदी ने रविवार रात लगा ली थी फांसी

इटावा। जिला कारागार में रविवार देर रात संदिग्ध अवस्था में कैदी ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले पर डीआईजी जेल बीपी त्रिपाठी इटावा जिला जेल पहुंचे। डीआईजी जेल ने जांच करने के बाद लापरवाही के चलते जेल वार्डर और जेल हेड वार्डर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्होंने आगे जांच की भी बात कही है।

यह भी देखें : पॉलिटेक्निक कॉलेज में बिहार BPSC प्रवक्ता ऑनलाइन फॉर्म 2020

बता दें कि 10 अगस्त को जिला जेल में औरैया से छेड़छाड़ के मामले में पंकज यादव पुत्र रमेश चंद्र निवासी कुकरकाट एरवाकटरा आया था। जिसके बाद 23 अगस्त की रात को उसने संदिग्ध परिस्थितियों में जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं इस मामले में मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। जिसके बाद डीआईजी जेल ने इटावा पहुंचकर जांच की, उन्होंने कार्यवाही करते हुए जेल वार्डर और जेल हेड वार्डर को निलंबित कर दिया।

यह भी देखें : औरैया में धोखाधड़ी कर ग्राम निधि से निकाले चार लाख रुपए

डीआईजी जेल वीपी त्रिपाठी ने बताया कि 10 अगस्त को पंकज यादव एक मामले में जेल आया था। उसने बीती रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद शुरुआती जांच में जेल वार्डर और जेल हेड वार्डर की लापरवाही सामने आई जिस वजह से उन्हें निलंबित कर दिया। वहीं डीआईजी जेल ने जेल से फ़ोन पर परिजनों से पैसे मांगने की बात पर कहा कि अभी जांच चल रही है। बताया जाता है कि फांसी पर लटके मिला पंकज शाम को कैदियों को बैरक में बंद किए जाने के दौरान बैरक से बाहर ही रह गया था, सुबह उसका शव फांसी पर लटका मिला।

यह भी देखें : औरैया में निराश्रित पशुओं को छोड़ने पर लगाएं जुर्माना: डीएम

https://tejaskhabar.com/wp-content/uploads/2020/08/JILAJAIL.mp4
Exit mobile version