Tejas khabar

डाइट के अनुसार दिया जाए लोगों को भोजन

Diet should be given to people according to diet

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

औरैया: जिले के कोरन्टाइन सेंटर में ठहरे अन्य राज्य व जनपद से आए हुए लोगों को भोजन उपलब्ध कराए जाने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर संचालित कम्युनिटी किचन में बन रहे भोजन की गुणवत्ता परखने के लिए रविवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुनीति ने इनका निरीक्षण किया।

डीएम व एसपी ने किया कम्युनिटी किचन का निरीक्षण

डीएम एसपी ने जानकी वाटिका गेस्ट हाउस औरैया एवं निर्मला सेवा धाम गेस्ट हाउस दिबियापुर में संचालित की जा रही कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम सदर को निर्देश दिए कि भोजन बनाने में लगे सभी कर्मचारी मास्क अवश्य पहनें एवं किचन में हमेशा उचित साफ सफाई रखी जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। लोगों को ताजा वह हाइजीनिक भोजन दिया जाए।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों की डाइट के अनुसार उन्हें खाना दिया जाए। उन्होंने ने राज पैलेस में अन्य राज्यों से आए हुए लोगों की की जा रही स्क्रीनिंग का निरीक्षण किया।

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी ने एडीएम न्यायिक एमपी सिंह का निर्देश दिया है कि जिन लोगों के कोई भी लक्षण ना निकले उन्हें राशन देकर होम कोरन्टाइन हेतु घर भेजा जाए। साथ ही उनको निर्देश दिये जाए कि वह 21 दिन घर में ही रहकर अपने आपको कोरन्टाइन करेंगे। स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण भी करेगी यदि कोई लक्षण या पाए जाते हैं तो उन्हें इंस्टीट्यूशनल कोरन्टाइन में भेज दिया जाएगा। यदि किसी के द्वारा कोरन्टाइन का उल्लंघन किया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई भी की जाएगी।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने बताया कि इंदौर से आये 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली हैं। इनके संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग घर पर रहे एवं जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनकी निगरानी की जाए कि वो 21 दिन घर पर ही रहे यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो वह कंट्रोल रूम नंबर 05683-249660 पर इसकी सूचना दें।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

PHOTO BY, TEJAS KHABAR
Exit mobile version