Tejas khabar

नहीं हुआ दीदार ए चांद, ईद 25 को

Didar e moon did not happen on Eid 25

Didar e moon did not happen on Eid 25
PHOTO BY – TEJAS KHABAR

नई दिल्ली । हजारों रहमतें व बरकतें लुटाकर रमजान-उल-मुबारक विदा होने को है। शनिवार को 29 का चांद नहीं दिखा। ऐसे में रविवार को 30वां रोज़ा रखा जाएगा। जामा मस्जिद दिल्ली के शाही इमाम समेत प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से अपील की है कि ईद की नमाज घर में ही अदा करें। शाही इमाम ने लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों से घरों में सादगी से ईद मनाने की अपील की है।

यह भी देखें : इच्छुक निवेशकों को आसानी से भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि ईद-उल-फितर के पर्व को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं से संवाद बनाकर उनसे यह अपील कराई जाए कि लोग लाॅकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करते हुए घर पर ही ईद मनाएं तथा नम…

Exit mobile version