नई दिल्ली: देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है ऐसे में हर कोई अपना ज्यादा वक़्त सोशल मीडिया पर बिता रहा है। हर स्टार्स सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर कर अपने प्रशंसकों से जुड़ना चाह रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं अपने डांस और कातिल अदाओं से लाखों लोगों को दीवाना बना चुकी सपना चौधरी की। सपना चौधरी अपने कातिलाना अंदाज और डांस से लाखों लोगों के दिलों में राज करती है। यही कारण है कि उनके फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते है। सपना चौधरी ने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। वैसे तो सपना चौधरी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती है लेकिन जब भी वह कोई नया पोस्ट डालती हैं तो ऐसे में उनके प्रशंसक काफी खुश हो जाते हैं।
यह भी देखें…आलिया भट्ट ने घर पर कटवाए अपने बाल, यूजर्स बोले आज रणवीर साहब नाई बने हैं.
सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है। जिनमें वो दुल्हन के जोड़े में नज़र आ रही हैं। लॉकडाउन के बीच सपना की दुल्हन के लिबास में तस्वीरें सामने आने से फैंस के अंदर बेचैनी बढ़ गई है, कोई शादी की बधाई दे रहा है तो कोई तस्वीर को बेहद खूबसूरत बता रहा है। सपना चौधरी ने जब यह फोटो शेयर की तो लोग समझे की सपना चौधरी की शादी हो गई है इसलिए उनके फैंस उन्हें शादी की बधाइयां देने लगे। लेकिन आप घबराइए मत क्योंकि सपना ने शादी नहीं की है।
यह भी देखें…ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर बने बाहुबली, वीडियो देख हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
सपना ब्राइडल लुक में नजर आ रही है। क्रीम कलर का लहंगा, बालों में गजरा और हैवी ज्वैलिरी के साथ सपना इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन ये सिर्फ एक फोटोशूट है। जी हां आपको घबराने की जरूरत नहीं है सपना चौधरी ने शादी नहीं की है यह एक फोटोशूट का हिस्सा था। सपना की ये तस्वीरें एक फोटोशूट के दौरान की हैं। इन फोटोज़ के साथ सपना ने कैप्शन में लिखा है, ‘हर छोटा बदलाव बड़ी कमियाबी का हिस्सा होता है