Home » दिबियापुर पुलिस ने हत्याभियुक्त की निजी चल संपत्ति को किया कुर्क

दिबियापुर पुलिस ने हत्याभियुक्त की निजी चल संपत्ति को किया कुर्क

by
दिबियापुर पुलिस ने हत्याभियुक्त की निजी चल संपत्ति को किया कुर्क

दिबियापुर पुलिस ने हत्याभियुक्त की निजी चल संपत्ति को किया कुर्क

औरैया। औरैया में पुलिस अधीक्षक चारू निगम के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना दिबियापुर शशिभूषण मिश्रा के नेतृत्व में धारा 302 आइपीसी बनाम होशियार सिंह पुत्र राधेश्याम निवासी खुजवैया पोस्ट उमरी के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। वांछित अभियुक्त को काफी प्रयासों के बाद गिरफ्तार नहीं किया जा सका था और न ही न्यायलय के समक्ष आत्मसमर्पण किया। केस डायरी के अनुसार अभियुक्त के विरूद्ध न्यायालय द्वारा बीते 28 जुलाई को आदेशिका अन्तर्गत धारा 82 सीआरपीसी जारी की गई थी जो अभियुक्त के विरूद्ध विधिवत तामीली की गई। अभियुक्त के विरूद्ध आक्षेपित अपराध की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक दिबियापुर शशिभूषण मिश्रा ने मय टीम के साथ उपस्थित होकर अभियुक्त की निजी चल सम्पत्ति को कुर्क किया गया।

यह भी देखें: दो सालों से पत्नी मायके से नहीं लौटी तो परेशान पति ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी

1450 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक गिरफ्तार

1450 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक गिरफ्तार

1450 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक चारू निगम के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी दिबियापुर शशिभूषण मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कालीचरन ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त बादल पुत्र पप्पू निवासी मोहल्ला कंजड बस्ती संजय नगर थाना दिबियापुर जनपद औरैया को मय 1450 ग्राम गांजे के साथ कैंजरी रेलवे फाटक से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

यह भी देखें: औरैया में सरकारी अस्पताल के अंदर अवैध रूप से चार्ज किया जा रहा था ई-रिक्शा, पुलिस ने कब्जे में लिया

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News