Tejas khabar

दिबियापुर पुलिस ने दो गांजा तस्कर किए गिरफ्तार

दिबियापुर पुलिस ने दो गांजा तस्कर किए गिरफ्तार

औरैया। दिबियापुर पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 22 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत तीन लाख तीस हजार रुपये बताई जा रही है। थाना दिबियापुर पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा नशीले पदार्थ की बिक्री के संबन्ध में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के आधार पर दिबियापुर पुलिस ने अजमतपुर पुलिया के पास से रात में करीब एक बजे दो आरोपी रूपेन्द्र कुमार यादव उर्फ छोटे पुत्र भारत सिंह यादव निवासी ग्राम अजमतपुर थाना दिबियापुर व सन्तोष कुमार पुत्र शिवनाथ यादव निवासी ग्राम साहबापुर बेवन थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी देखें : धमकाने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

तलाशी के दौरान एक सूटकेशनुमा ट्राली बैग में रखा 24 पैकेट गांजा बरामद किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ओडिशा के संबलपुर सिटी से गांजा खरीद कर उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया, कानपुर देहात व आसपास के जनपदों में अधिक दामों में बेंचकर मुनाफा कमाते है।
आरोपियों के खिलाफ औरैया व कानपुर देहात में कई मुकदमें दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक मुकेश बाबू चौहान, उपनिरीक्षक सुधीर भारद्वाज, आकाश सिंह, विशाल तवर, अनिल कुमार मौजूद रहे। वहीं, गिरफ्तार करने वाली टीम को एसपी चारु निगम के द्वारा 25 हजार का इनाम भी दिया गया।

Exit mobile version