Tejas khabar

दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष नें लगवाए अलाव

दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष नें लगवाए अलाव

दिबियापुर । लगातार गलन बढ़ने से सर्दी से बचाव के लिए अलाव सहारा बन रहे है। शीतलहर शुरू हो गई है। इसके बाद चौराहों तिराहों पर नगर पंचायत दिबियापुर के अध्यक्ष राघव मिश्रा की ओर से अलाव नगर में जगह जगह रखवाए जा रहे है। चेयरमैन राघव मिश्र ने बताया कि अलावों से नगरवासियों को आग सेंककर राहत की सांस मिले।

यह भी देखें : स्कूली शिक्षको व छात्र छात्राओं को समस्त आपदाओं के बारे में किया गया जागरूक

इन दिनों लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। गुरुवार से तापमान में तेज गिरावट होने के कारण राहगीर सड़क किनारे लगे अलाव सेंकते भी नजर आए। चेयरमैन ने अलाव जलने की व्यवस्था का रात्रि में निरीक्षण भी किया । निरीक्षण के दौरान भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी अमित तिवारी रवि भी मौजूद रहे।

Exit mobile version