Home » दिबियापुर कोविड-19 हॉस्पिटल फुल, अब रिपोर्ट का इंतजार

दिबियापुर कोविड-19 हॉस्पिटल फुल, अब रिपोर्ट का इंतजार

by
  • औरैया सहित आसपास के जनपदों से पहुंचे 32 कोरोना संक्रमितों का हो रहा इलाज
  • उपचार के बाद 14 संक्रमितों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं

औरैया: दिबियापुर स्थित कोविड-19 लेवल वन हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीजों की क्षमता फुल हो गई है। गुरुवार को जिले में तीन और नये मिले कोरोना संक्रमित मरीजों को भी दिबियापुर के कोविड-19 भर्ती कराया गया है। इसके बाद यहां भर्ती कुल मरीजों की संख्या 32 हो गई है।
बता दें कि शुरुआत में जिले में पाए गए कोरोना संक्रमित पहले कानपुर नगर के सरसौल हॉस्पिटल में भेजे गए थे इसके बाद मिले कुछ पेशेंट कन्नौज के तिर्वा व कानपुर देहात के गजनेर में बनाए गए कोविड-19 हॉस्पिटल में भेजे गए थे। संक्रमण बढ़ने पर आसपास के जनपदों से कोरोना संक्रमित मरीजों को दिबियापुर के कोविड-19 हॉस्पिटल में भेजा गया साथ ही औरैया जिले में भी मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को दिबियापुर हॉस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है। गुरुवार शाम तक यहां कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 32 हो गई है।

अस्पताल अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के मानक का पालन करते हुए इतने ही मरीज यहां रखे जा सकते हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि शुरुआत में आए 14 मरीजों का निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार उपचार किए जाने के बाद जांच के लिए सैंपल मंगलवार व बुधवार को भेजे गए हैं। इनमें से 8 सैंपल की रिपोर्ट गुरुवार देर रात तक आने की उम्मीद है । रिपोर्ट के आधार पर मरीजों को अस्पताल में रखने या छुट्टी देने का फैसला लिया
जाएगा।

तालाब में नहाते समय युवक की डूबने से मौत

देवराय का पुरवा हॉटस्पॉट ,बढ़ी निगरानी

उधर दिबियापुर क्षेत्र के गांव देवराय का पुरवा में मंगलवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गांव को हॉट स्पॉट बनाकर निगरानी शुरू कर दी गई है ।गांव में व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है कुछ लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं

औरैया में तीन और कोरोना पाॅजीटिव मिले , मरीजों की संख्या हुई 41

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News