Tejas khabar

दिबियापुर इंस्पेक्टर ने नवरात्र पंडाल में प्रथम दिन पूजन अर्चन कर आरती की

दिबियापुर इंस्पेक्टर ने नवरात्र पंडाल में प्रथम दिन पूजन अर्चन कर आरती की

दिबियापुर। दिबियापुर के नवागुंतक इंस्पेक्टर मुकेश बाबू चौहान ने फफूंद चौराहे के जीजीआईसी के पास लगे पंडाल में स्थापित दुर्गा माता के दरबार में नवरात्रि के प्रथम दिन पूजन कर आरती की । इससे पूर्व आयोजको ने मुख्य अतिथि दिबियापुर इंस्पेक्टर का चुनरी उड़ाकर एवं मालार्पण कर स्वागत किया । इस अवसर पर दिबियापुर इंस्पेक्टर ने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण पर विस्तृत चर्चा कर जागरूक किया । वही विभिन्न झाकियों का प्रदर्शन भी हुआ ।

Exit mobile version