दिबियापुर। दिबियापुर के नवागुंतक इंस्पेक्टर मुकेश बाबू चौहान ने फफूंद चौराहे के जीजीआईसी के पास लगे पंडाल में स्थापित दुर्गा माता के दरबार में नवरात्रि के प्रथम दिन पूजन कर आरती की । इससे पूर्व आयोजको ने मुख्य अतिथि दिबियापुर इंस्पेक्टर का चुनरी उड़ाकर एवं मालार्पण कर स्वागत किया । इस अवसर पर दिबियापुर इंस्पेक्टर ने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण पर विस्तृत चर्चा कर जागरूक किया । वही विभिन्न झाकियों का प्रदर्शन भी हुआ ।