Tejas khabar

संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दिबियापुर का रहा दबदबा

संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दिबियापुर का रहा दबदबा

संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दिबियापुर का रहा दबदबा

विजेता छात्र छात्राएं 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिता हमीरपुर में भाग लेंगे

दिबियापुर। नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज दिबियापुर में संकुल – दिबियापुर की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, इसमें दिबियापुर , ओरैया, इटावा, बिधूना के 82 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता महेंद्र सिंह राजपूत पूर्व प्रवक्ता एवम् जिला बौद्धिक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , मुख्य अतिथि हरि भूषण सिंह चौहान जिला व्यायाम शिक्षक प्रमुख बेसिक शिक्षा परिषद औरैया, प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी , प्रधानाचार्य शिशु मंदिर ककराही बाजार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके प्रारम्भ किया।

यह भी देखें : औरैया पुलिस ने 4 लुटेरों को किया गिरफ्तार

खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेल विधाओं जैसे लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक, चक्का फेंक, ट्रिपल जंप, हैमर थ्रो, गोला फेंक, 100, 200, 400, 800, 1500 मीटर आदि प्रतियोगिता संपन्न हुई, ये सभी प्रतियोगिता अपने अपने वर्ग में संपन्न हुई शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग एवम् तरुण वर्ग, इन प्रतियोगिताओं में दिबियापुर के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा, विद्या एवम् शिशु मंदिर दिबियापुर के रुद्र, राघव ,साजन ,निखिल, राघवेंद्र, प्रशांत, अभय, अंशिका ,रिशु, आस्था, प्रियांशी, ऋषभ ,पारुल ,आकाश, शालिनी ने गोल्ड। इटावा विद्या मंदिर के मंगल, पबिंग पेम, प्रियांशु और ज्योति बसु ने गोल्ड। बिधूना विद्या मंदिर से अनिकेत, तान्या, अंबिका, नेहा ,अंजलि ने अपनी अपनी प्रतियोगिता एवम् वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

यह भी देखें : राजेश अग्निहोत्री बने दिबियापुर नगर निकाय चुनाव के चुनाव संयोजक

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा की जब हमारा शारीरिक विकास होगा तभी हमारा मानसिक विकास भी संभव है। विजेता छात्र छात्राएं 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिता हमीरपुर में भाग लेंगे। कार्यक्रम का संचालन संकुल शारीरिक प्रमुख ऋषि ने किया। प्रबंधक नरेन्द्र त्रिपाठी ने सभी भैया बहिनों को जीत की बधाई दी और कहा की आप सब दिबियापुर संकुल का नाम अखिल भारतीय स्तर की एसजीएफआई प्रतियोगिता तक करे। कार्यक्रम में आभार राजीव चतुर्वेदी ने किया। यह सूचना संकुल मीडिया प्रमुख उपेंद्र यादव ने दी ।

Exit mobile version