खरीफ जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन
दिबियापुर । शुक्रवार को कृषि कल्याण केंद्र विकासखण्ड भाग्यनगर में खरीफ जागरूकता गोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्रा ने गोष्ठी का शुभारंभ किया। दिबियापुर चेयरमैन ने किसानों को खेती करने के कृषि प्रबंधन पर विशेष जोर दिया व अधिक पोषक तत्व वाली फसलें उगाने की अपील कर उनका उपयोग करें, जिससे मधुमेह,कुपोषण जैसी बीमारियों से निजात मिले।
यह भी देखें : देशी शराब के ठेके पर हुई लूट
इस अवसर पर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी हिमांशु रंजन ने मोटे अनाज के उपयोग करने से होने फायदो के बारे में जानकारी दी, कृषि सहायक तकनीकी प्रबंधक निशांत चौबे ने कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी, लघु सिंचाई व उद्यान विभाग व कृषि विज्ञान केंद्र से व कृषि विभाग के कर्मचारी सुशील कुमार, रतन सिंह, वीरेंद्र, धर्मवीर, विश्वनाथ ,सर्वेश कुमार आदि उपस्थित रहे। सहायक विकास अधिकारी कृषि रमेश पाल ने आगंतुक मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापन कर गोष्ठी का समापन किया।