औरैया। इटावा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत दिबियापुर विधानसभा के दिबियापुर नगर पंचायत के मुहाल बाबू दयाराम नगर,आजाद नगर,वीर अब्दुल हमीद नगर आदि विभिन्न मुहल्लो व गांवों में नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्रा अपनी टीम के साथ रोजाना लोगों से संपर्क कर भाजपा प्रत्याशी प्रो डा राम शंकर कठेरिया के समर्थन में पत्रक देकर वोट देने की अपील कर रहे है |
यह भी देखें : पहले दो चरणों में ही उड़ गये भाजपा के तोते: अखिलेश
वही नगर के मुहाल्लो में जो छोटी छोटी समस्याएं उनको मिल रही है उसका भी त्वरित नगर पंचायत के कर्मचारियों से निदान करवा रहे है,उन्होंने बताया कि नगर में बड़े कार्य चुनाव बाद शुरू हो जाएंगे ,घूमने से जो सफाई,जलभराव ,लाइट आदि की समस्याये मिलती है उसका त्वरित निदान करवाकर नगर के मतदाताओं से मोदी एवं योगी जी द्वारा विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओ को बताकर भाजपा के पक्ष में माहौल बना रहे है।