औरैया। गुरुवार को दिबियापुर नगर स्थित नीलकंठ गेस्ट हाउस में उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित उप्र शासन द्वारा आई निशुल्क पॉपकार्न मेकिंग मशीन 9 लाभार्थी एवं दोना पत्तल मेकिंग मशीन के 7 लाभार्थियों को मुख्य अतिथि चेयरमैन राघव मिश्रा ने वितरण किया।
कार्यक्रम में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बालगोविन्द तिवारी, एस० के० मिश्रा (पूर्व शाखा प्रबन्धक) बैंक ऑफ बडौदा,विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल ,आशीष कुमार यादव प्रधान सहायक एवं राकेश कुमार गुप्ता सह० अनुदेशक आदि उपस्थित रहे।