Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया भगवा हुआ दिबियापुर,रामनवमी पर आकर्षक झांकियों के साथ निकलेगी शोभा यात्रा

भगवा हुआ दिबियापुर,रामनवमी पर आकर्षक झांकियों के साथ निकलेगी शोभा यात्रा

by Tejas Khabar
भगवा हुआ दिबियापुर,रामनवमी पर आकर्षक झांकियों के साथ निकलेगी शोभा यात्रा
  • श्री राम युवा सेना ने बैठक कर बनाई योजना
  • पीले चावल देकर लोगों को किया जाएगा आमंत्रित

औरैया। औरैया जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर में रामनवमी पर 30 मार्च को निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर पूरा नगर भगवा रंग में पाट दिया गया है। चौराहों तिराहों पर जहां 15 फीट लंबे भगवा ध्वज लगाए गए हैं वहीं वॉल पेंटिंग के जरिए शोभा यात्रा के लिए भक्ति पूर्ण माहौल बनाया गया है। श्रीराम युवा सेना दिबियापुर ने मंगलवार को कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर बैठक में चर्चा की। श्रीराम युवा सेना के अध्यक्ष आशीष दुबे ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आम जनमानस का इस कार्यक्रम को लेकर भरपूर सहयोग मिल रहा है।

यह भी देखें : यूपी में दो दिनों में जारी हो सकती है निकाय चुनाव की अधिसूचना

इस कार्यक्रम में दिबियापुर के आसपास कई क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे।शोभा यात्रा 30 मार्च को शाम 4:00 बजे से नारायणी मंडपम से शुरू हो कर पूरे नगर में भ्रमण कर बाबा परमहंस धाम पर विसर्जित होगी।इसके पश्चात श्री राम जानकी मंदिर छोटी बजरिया में 5100 दीपों का दीप प्रज्वलन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बाहुबली हनुमान, शिव बारात भूतों के साथ, राधा कृष्ण की झांकी आदि कई झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म को प्रसारित करना है,और धर्म के प्रचार-प्रसार हेतु हमेशा आयोजन चलते रहेंगे।

यह भी देखें : फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाकर एनटीपीसी ने बनाया कीर्तिमान

श्री राम युवा सेना के नगर मीडिया प्रभारी देवेश सावित्री देवी राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम चर्चा और प्रचार-प्रसार आसपास क्षेत्रों में भव्य तरीके से किया जा रहा है। नगर में बैनर पोस्टर भगवा झंडे दीवारों को भगवा किया जा रहा है। बुधवार 29 मार्च को श्रीराम युवा सेना के सदस्य नगर में पीले चावल देकर मुख्य बाजार में लोगों को आमंत्रित करने को निकलेंगे। बैठक में श्रीराम युवा सेना के अध्यक्ष आशीष दुबे के अलावा नगर मीडिया प्रभारी देवेश राजपूत, नगर अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह, नगर उपाध्यक्ष विशाल चौहान, जिला महामंत्री गोविंद दुबे, जिला मंत्री हिमांशु दुबे ,जिला उपाध्यक्ष विशाल पोरवाल, जिला मंत्री शोभित ठाकुर के अलावा श्रीराम युवा सेना के कई पदाधिकारी मौजूद रहे ।

You may also like

Leave a Comment