- कोविड संक्रमित मरीजों के लिए कोविड-19 अस्पताल में अलग डायलिसिस यूनिट शुरू
शिवम दुबे, इटावा: सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय में भर्ती 4 कोविड पाॅजिटिव मरीजों की डायलिसिस कोविड-19 अस्पताल में लगी डायलिसिस यूनिट में की गयी। ये सभी मरीज इटावा व नजदीकी जनपद औरैया तथा मैनपुरी के हैं। डायलिसिस के बाद इन मरीजों की स्थित बेहतर है। यह जानकारी गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डा0) राजकुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 अस्पताल बनने के बाद नियमित डायलिसिस यूनिट को ट्रामा सेन्टर के भू-तल पर शिफ्ट कर दिया गया है तथा कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए डायलिसिस की 4 मशीनें कोविड-19 अस्पताल में लगायी गयी हैं। अभी इन सभी मशीनों का उपयोग पूरी तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ही किया जायेगा। इसके अलावा नाॅन कोविड मरीजों के नियमित डायलिसिस के लिए 15 डायलिसिस मशीनें ट्रामा सेन्टर के भू-तल पर लगायी गयी हैं ।साथ ही नाॅन कोविड इमर्जेंसी मरीजों की डायलिसिस के लिए आईसीयू में भी 02 मशीने लगायी गयी हैं।
गुर्दे के मरीजों के लिए 15 डायलिसिस यूनिट ट्रामा में लगीं
डायलिसिस सेंटर के इंचार्ज एवं मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ मनोज कुमार ने बताया कि शासनादेश के क्रम में तथा कुलपति के निर्देशानुसार गुर्दे के मरीजों के डायलिसिस के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के अन्तर्गत 15 डायलिसिस मशीनें नाॅन-कोविड मरीजों के लिए ट्रामा एवं इमर्जेंसी के भू-तल पर लगायी गयी हैं यहाॅ पूर्व की भाॅति गुर्दे के मरीजों की डायलिसिस 09 बजे से 05 बजे के मध्य दो शिफ्टों में की जा रही है। उन्होंने बताया कि नियमित डायलिसिस के लिए विश्वविद्यालय द्वारा 24*7 डायलिसिस हेल्पलाइन नंबर 05688-276568 जारी किया गया है, जिस पर मरीज फोन करके डायलिसिस संबंधी जानकारी भी प्राप्त कर सकता हैं।
यह भी देखें…बिधूना में आम तोड़ते समय पेड़ से गिरे व्यक्ति की मौत
विशेष डायलिसिस टेक्नीशियन रखे गए
कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी डा0 रमाकान्त रावत ने बताया कि चूंकि कोविड-19 का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है तथा गुर्दे के मरीज भी कोविड संक्रमण से अछूते नहीं हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय में बाहर से भी कोविड संक्रमित गुर्दे के मरीज भर्ती या रेफर किए जा रहे है। इन मरीजों की सहूलियत के लिए कोविड-19 अस्पताल में अलग से प्रशिक्षित डायलिसिस टेक्निशियन कोविड-19 डायलिसिस यूनिट में लगाए गए हैं।