नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग की टीम 132 रनों पर सिमट गई। धोनी की सेना दिल्ली कैपिटल्स के सामने घुटने टेक दिए। रबाडा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स इस मैच को 44 रनों से जीत लिया।
यह भी देखें : राहुल के आंधी में उड़ी आरसीबी, मात्र 69 गेंदों में ठोक डाले 132 रन
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा। दिल्ली की शुरुआत काफी अच्छी रही सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी की। पृथ्वी शॉ ने 43 गेंदों पर 64 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 1 गगनचुंबी छक्के लगाए। शिखर धवन भी 27 गेंदों पर 36 रन बनाए जिसमें उन्होंने तीन चौके एक छक्के लगाए। तो वही दिल्ली कैपिटल के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 22 गेंदों पर 26 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग के सामने 20 ओवरों में 3 विकेट गवां कर 176 रनों का लक्ष्य रखा।
यह भी देखें :शर्मा जी के आंधी में उड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स, रोहित शर्मा के आईपीएल में 200 छक्के भी पूरे
चेन्नई सुपर किंग के खिलाडी अंबाती रायडू के चोटिल होने के बाद सुपर किंग लड़खड़ा सी गई है। चेन्नई सुपर किंग्स में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं रहा जो टिक कर खेल सके। शेन वॉटसन भी जल्दी पवेलियन लौट गए उनके जाने के बाद सलामी बल्लेबाज मुरली विजय भी आउट हो गए। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स के सामने एक विशाल स्कोर खड़ा कर सके। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स 44 रनों से यह मैच हार गई।
यह भी देखें :IPL 2020: आरसीबी की हैदराबाद पर विराट जीत, चहल के गूगली में फंसे हैदराबाद के खिलाड़ी