मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते करते हुए कहा कि बेहतर महसूस करने के लिए उन्होंने शुभचिन्तकों के लिए पोस्ट देखना शुरू किया है। अभिनेता की कुछ दिन पहले तबीयत खराब हो गयी थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें हाल ही में अस्पताल से छुट्टी मिली है।
यह भी देखें : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम बबीता आएंगी बीकानेर
उन्होंने आज ट्विटर पर 1966 में आयी अपनी फिल्म देवर का एक गाना शेयर करते हुए लिखा,“ बेहतर महसूस करने के लिए, मैंने अपने शुभचिंतकों के पोस्ट देखना शुरू किया और मुझे यह सबसे खूबसूरत याद मिली। ” इस फिल्म में अभिनेता धर्मेंद्र और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर नजर आईं थीं।