मुंबई। बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र ने दिवंगत फिल्मकार-अभिनेता राजकपूर का एक अनदेखा पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। धर्मेंद्र अपने फैन्स के साथ काफी दिलचस्प पुराने फोटो और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं। धर्मेन्द्र ने राज कपूर का एक अनदेखा पुराना वीडियो शेयर किया है।धर्मेंद्र ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें राज कपूर अपनी फिल्मों के बारे में दार्शनिक अंदाज में बताते नजर आ रहे हैं। वीडियो में राज कपूर ने कहा, “मां सभी बच्चों को जन्म देती है लेकिन कभी उनका नसीब नहीं लिख सकती। मेरी फिल्मों के साथ भी ऐसा ही हुआ।
यह भी देखें : 24 फरवरी 2023 को रिलीज होगी अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की ‘सेल्फी’, चित्रांगदा सिंह ने बॉक्सिंग कोच के साथ किया वर्कआउट
कुछ चलीं और कुछ नहीं चल सकीं लेकिन जो फिल्में नहीं चल सकीं, वही मेरे दिल के करीब हैं। इसमें ‘मेरा नाम जोकर’ और ‘जागते रहो’ खास हैं। शायद ये फिल्में या तो खराब थीं या लोगों को समझ में नहीं आईं।’ इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, ‘दिल छू लेने वाली बात, जिंदगी का सच बता रहे हैं राज साहब..एक जीनियस।’ राज कपूर औरआपस में काफी करीब थे और एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते थे। धर्मेंद्र ने राजकपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में काम किया था।