Home » जागेश्वर धाम के प्रसिद्ध श्रावणी मेला का शुभारंभ करेंगे धामी

जागेश्वर धाम के प्रसिद्ध श्रावणी मेला का शुभारंभ करेंगे धामी

by
जागेश्वर धाम के प्रसिद्ध श्रावणी मेला का शुभारंभ करेंगे धामी

जागेश्वर/नैनीताल। उत्तराखंड के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में आयोजित होने वाला ऐतिहासिक श्रावणी मेला मंगलवार यानी 16 जुलाई से शुरू होगा। एक महीने तक चलने वाले इस मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। अल्मोड़ा के जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज एक बैठक कर मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। जागेश्वर स्थित पर्यटक आवास गृह में हुई बैठक में मुख्यमंत्री के आगमन के संबंध में भी तैयारियों का जायजा लिया गया।

यह भी देखें : प्रयागराज में दंपती ने की आत्महत्या

बैठक में तय किया गया कि मेले में देश-विदेश के शिव भक्त और श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसलिये कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था और साफ-सफाई पर विशेष जोर देने को कहा गया। श्रद्धालु आसानी से पूजा अर्चना और दर्शन कर सकें इसके लिये भी व्यवस्था सुदृढ़ और सुचारू करने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने मेले के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता बनाये रखने को कहा है। उन्होंने व्यापारियों से भी अपील की है कि वह मेले में व्यवस्था बनाये रखने में अपना सहयोग दें। बैठक में मंदिर समिति की प्रबंधक ज्योत्सना पंत, पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चंद्र भट्ट समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News