देहरादून | सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे । यह अहम फैसला बैठक में लिया गया हैं। भाजपा ने विधानसभा चुनावों के चार राज्यों में पूर्ण बहुमत हासिल की हैं। राज्यों में सरकार गठन को लेकर मोदी सरकार अहम बैठक करती जा रही हैं ताकि जीते हुए राज्यों में एक कुशलवादी मुख्यमंत्री को जनता के सामने संबोधित किया जाएं । इसी बीच उत्तराखंड में जल्द ही मुख्यंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित किया जा सकता हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की सोमवार शाम यहां बैठक होने वाली है।
यह भी देखें : राजभर का सपना भाजपा ही कर सकती है पूरा, दयाशंकर सिंह ने राजभर को दिया आमंत्रण
उत्तराखंड में नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की सोमवार शाम यहां बैठक होने वाली है।प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने यहां बताया कि नवनिर्वाचित विधायक दल की सोमवार शाम यहां बलबीर रोड स्थित पार्टी प्रदेश मुख्यालय में बैठक होने वाली है, जिसमें विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सह पर्यवेक्षक के रूप में विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहेंगी।
यह भी देखें : आप ने घोषित किये राज्यसभा उम्मीदवार, राघव चड्डा का भी नाम
जानकारी के मुताबिक, राज्य में 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के इस माह घोषित परिणामों में भाजपा 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल कर दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है। उत्तराखंड फिर मांगे, मोदी-धामी की सरकार’ के नारे के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने वाली भाजपा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपनी परंपरागत सीट खटीमा से हारने के बाद नेतृत्व को लेकर नए सिरे से निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ा है।
यह भी देखें : बांके बिहारी मंदिर में अब रात्रि साढ़े 9 बजे तक दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु,9.25 बजे होगी शयनभोग आरती
हालांकि, सूत्रों के अनुसार हार के बावजूद धामी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं, लेकिन चौबटटाखाल के विधायक सतपाल महाराज, श्रीनगर के विधायक धन सिंह रावत, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल हैं।