- भगवान राम के प्रसंग सुनकर भक्त हुए विभोर
इटावा । इटावा रामलीला मैदान के पास बने हिंदू हॉस्टल मैदान में आयोजित श्री राम कथा जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि भगवान राम के जन्म के अनेक कारण भगवान शिव ने माता पार्वती को सुनाएं उनमें नारद मोह प्रसंग में नारद जी को श्री हरि ने हनुमान जी का चेहरा दिया भौतिक और आध्यात्मिक माया रूपी रोग को हनुमानजी रूपी वैद समाप्त कर देते हैं माया में फसने जा रहे नारद जी को निकालकर भगवान की भक्ति प्रधानों गई जन्म के दूसरे विशेष कारण में मनु शतरूपा के नैमिषारण्य में किए गए तब के फल में पुत्र रूप में प्रकट होने का वरदान था जन्म का तीसरा कारण प्रताप भानु को कुल सहित निशाचर होने के शाप से उधार दिलाना था
यह भी देखें: इटावा में ऑनलाइन बिक्री के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन
जन्म के एक अन्य कारण में जय विजय को सनत कुमारों द्वारा दिया शॉप भी था चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन जब समस्त ग्रह नक्षत्र अनुकूल थे तब सत्य परियों के मस्तिष्क अवधपुरी में माता कौशल्या के अंक से परम ब्रह्मा परमात्मा राम का प्राकट्य हो गया माता के कई के अंक से भरत सुमित्रा मैया के अंक से दो पुत्र लक्ष्मण और शत्रुघ्न प्रकट हुए रांजन होते ही पूरा पंडाल राम जन्म की बधाइयां से गूंज उठा उन्होंने कहा कि वास्तविक साधु के मुंह से कभी मां बहन की गाली नहीं निकल सकती जो जननी को गाली देता है वह साधु हो ही नहीं सकता ददरेवा धाम के महंत रामदास जी महाराज सदर विधायक सरिता भदौरिया शशांक मिश्रा गौरव गुप्ता उपस्थित रहे श्री राम कथा के आयोजक रविंद्र तिवारी ने भी सभी का आभार व्यक्त किया।