तेजस ख़बर

विदेशों से भी आ रहे है किशनी के सोहम आश्रम में श्रद्धालु

विदेशों से भी आ रहे है किशनी के सोहम आश्रम में श्रद्धालु

विदेशों से भी आ रहे है किशनी के सोहम आश्रम में श्रद्धालु

मैनपुरी  किशनी ‌। शान्तानन्द सोहम आश्रम में विदेशियो का एक दल स्पेन के वर्सिलोना और मेड्रिड से ध्यान और जीवन जीने की कला, भारतीय आध्यात्म को समझने के लिए आध्यात्म आध्यत्मिक गुरु श्री श्री नारायण स्वरूप जी से मिला। दल में रुथ, कारला, एलेक्स,पाती, मीडियम, इरेने, केमरन थी। दल की एक सदस्य ईरेने ने बताया कि श्री श्री नारायण स्वरूप जी प्रेक्टिकल जानकारी देते ही नही बल्कि ध्यान करते भी हैजिससे सुकून और शांति मिलती है।

यह भी देखें: पुलिस मुठभेड़ में दो इनामियाँ बदमाश गिरफ्तार

एक अन्य सदस्य  ने कहा कि मुझे पूर्व में स्पेन के बार्सिलोना से आये रेकल और जिराय ने गुरु जी के विषय मे बताया था जो वार्सिलोना में योग केंद्र चलाते हैं। इससे पूर्व दल सिंगपुर गांव गया था।उनके साथ द्विभाषी के रूप में विजय प्रजापति तथा गाइड शुश्री दुर्गा थी।

यह भी देखें: अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद मैनपुरी ने रचा इतिहास

Exit mobile version