Site icon Tejas khabar

साइकिल से 1100 किमी चल कर रामलला के दर्शन करने पहुंचा श्रद्धालु

साइकिल से 1100 किमी चल कर रामलला के दर्शन करने पहुंचा श्रद्धालु

साइकिल से 1100 किमी चल कर रामलला के दर्शन करने पहुंचा श्रद्धालु

अयोध्या। कुश्ती में तीन बार मध्य प्रदेश के स्टेट चैम्पियन रह चुके राज्यवर्धन साइकिल से 1100 किमी का सफर कर अयोध्या पहुंचे हैं। मध्य प्रदेश में नीमच के गांव दारू खेड़ा के निवासी राज्यवर्धन सिंह संघ के कार्यकर्ता हैं। महत्वपूर्ण यह है कि रास्ते में उनका भोजन और निवास हिन्दू परिवार में ही हुआ। कहीं भी इसके लिये पैसा नहीं खर्चना पड़ा। लोगों ने पूरे रास्ते उनके खाने और रहने का ध्यान रखा। 13 दिन यात्रा के बाद अयोध्या पहुंचे तो उनको तीर्थ क्षेत्र पुरम् की व्यवस्था में रख लिया गया, जहां 25 दिन तक सेवा दी। अयोध्या आने के रास्ते भर जाति-पांति से ऊपर होकर लोगों से गले लगाकर मिले।

Exit mobile version