तेजस ख़बर

औरैया में विधायक विनय शाक्य के भाई देवेश शाक्य ने नामांकन पत्र खरीद कर बढ़ाया सस्पेंस

औरैया में विधायक विनय शाक्य के भाई देवेश शाक्य ने नामांकन पत्र खरीद कर बढ़ाया सस्पेंस
औरैया में विधायक विनय शाक्य के भाई देवेश शाक्य ने नामांकन पत्र खरीद कर बढ़ाया सस्पेंस

बिधूना विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशिता को लेकर अभी तस्वीर धुंधली

औरैया। यूपी के औरैया जिले की बिधूना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा, बसपा, कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम सामने और कई उम्मीदवारों द्वारा नामांकन करा देने के बाद भी समाजवादी पार्टी की ओर से प्रत्याशिता को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है। हाल ही में अपने विधायक भाई विनय शाक्य के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए देवेश शाक्य द्वारा खुद को सपा प्रत्याशी बता कर नामांकन पत्र खरीदे जाने से यह सस्पेंस और बढ़ गया है।

यह भी देखें : मेडिकल स्टोरों पर हुई ताबड़तोड़ छापामारी से हड़कम्प

समाजवादी पार्टी के टिकट के लिए मुख्य रूप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय धनीराम वर्मा के पुत्र दिनेश वर्मा गुड्डू, सर्जन डॉक्टर नवल किशोर शाक्य,धनीराम वर्मा की पुत्रवधू और पूर्व विधायक स्वर्गीय महेश वर्मा की पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख रेखा वर्मा के बीच टिकट को लेकर पहले दावेदारी चल रही थी। पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए विधायक विनय शाक्य और देवेश शाक्य ने दावेदारों की लिस्ट में एक नाम और बढ़ा दिया था, यह नाम देवेश शाक्य का है।

यह भी देखें : औरैया में 44 नए पॉजिटिव मिले,19 नए संक्रमित अकेले गेल गांव से

देवेश 2012 में बिधूना विधानसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे और दूसरे नंबर पर रहे थे। तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बीच पिता और चाचा के पाला बदलने के बावजूद विनय शाक्य की पुत्री रिया शाक्य ने अपनी निष्ठा भाजपा में ही जताई थी।इस निष्ठा का इनाम देते हुए भाजपा ने उन्हें अपना बिधूना से उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है और वह शुक्रवार को अपना नामांकन भी करा चुकीं हैं।

यह भी देखें : भाजपा प्रत्यासी लाखन सिंह राजपूत ने सादगी से किया नामांकन

इस बीच शनिवार को एक नए घटनाक्रम में रिया के चाचा विधायक विनय शाक्य के भाई देवेश शाक्य ने अपने एक समर्थक के माध्यम से बिधूना विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र खरीदा है जिसमें उन्हें सपा की ओर से उम्मीदवार बताया गया है। सपा नेतृत्व ने अभी तक बिधूना विधानसभा क्षेत्र को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं । इससे दावेदारों और राजनीतिक गुणा गणित लगाने वालों के बीच लगातार सस्पेंस बना हुआ है।

Exit mobile version