Home » औरैया में बीएसए समेत 14 और पॉजिटिव मिले

औरैया में बीएसए समेत 14 और पॉजिटिव मिले

by
औरैया में बीएसए समेत 14 और पॉजिटिव मिले
औरैया में बीएसए समेत 14 और पॉजिटिव मिले

ढाई हजार से अधिक ने कोरोना से जंग जीती

औरैया। रविवार व सोमवार को जिले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत 14 और नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसी के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 2737 हो गई है जबकि अब तक ढाई हजार से अधिक मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। रविवार को 7 मरीज ठीक हुए जो पिछले 10 दिनों से होम आइसोलेशन में थे।

यह भी देखें :पारिवारिक कलह के चलते दंपति ने लगाई फांसी

रविवार व सोमवार को 14 नए मरीज मिलने की पुष्टि करते हुए सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को जिले में 5 नए मरीज मिले थे, जबकि 7 मरीज ठीक हुए थे। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में नौ और पॉजिटिव सामने आए हैं। इनमें औरैया शहर के गायत्री नगर में एक महिला और उसके दो बेटे संक्रमित पाए गए हैं, जबकि महिला के पति की 2 दिन पहले पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। औरैया ब्लाक के गांव आनेपुर में भी 2 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा पढ़ीन दरवाजा औरैया, दीनदयाल उपाध्याय नगर दिबियापुर, फिरोज नगर अजीतमल, आर्य नगर बिधूना में भी नए मरीज मिले हैं।

यह भी देखें :औरैया में मंदिर से लौट रहे मोपेड सवार दो अधेड़ श्रद्धालुओं की ट्रक की टक्कर से मौत

बीएसए का चार्ज डीआइओएस को परिषदीय विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटन संबंधी काम तय समय में पूरा करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का समस्त चार्ज जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंप दिया है। बीएसए चंदना राम इकबाल यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विद्यालय आवंटन का कार्य 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक हर हाल में पूर्ण किया जाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि बीएसए के वापस आने तक डीआइओएस बीएसए का दायित्व निर्वाहन करेंगे।

यह भी देखें :प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में औरैया मंडल में अव्वल

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News