इटावा में पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन
इटावा: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि शिक्षा के बिना व्यक्ति का विकास संभव नहीं है। शिक्षित व्यक्ति ही एक उत्कृष्ट समाज का निर्माण करता है, इसलिए सबसे ज्यादा जोर जिस क्षेत्र पर दिया जाना चाहिए वह शिक्षा ही है। उन्होंने हिन्दी मातृभाषा के अध्ययन को सवार्धिक जरुरी बताते हुए विदेशी भाषाओं की अनिवार्यता खत्म किए जाने की बात कही। उन्होंने कोरोना काल के दौरान सरकार के प्रयासों की आलोचना की और बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर भी चिंता जताई। श्री यादव पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। रविवार को मानिकपुर-ग्वालियर हाइवे स्थित पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन करने के लिए प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पहुंचे। उन्होंने फीता काटकर स्कूल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव की शिक्षा के क्षेत्र में उनके प्रयासों की सराहना की।
यह भी देखें…तेज रफ़्तार कार चालक ने बाइक व साइकिल सवार को मारी टक्कर
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में इन दिनों पढ़ाई नहीं होती है, स्वास्थ्य विभाग में भी भ्रष्टाचार फैला हुआ है। मास्क, सेनेटाइजर और कोरोना जांच के नाम पर कमीशनखोरी की जा रही है। न तो अभी तक ओपीडी खुली और न ही अभी तक जन जीवन सामान्य करने के लिए कोई प्रयास किए गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर भी सीधा हमला बोला। कहा कि बीजेपी कहती है कि अच्छे दिन आएंगे लेकिन अब तो लोगों के सबसे खराब दिन चल रहे हैं। 15-15 लाख की बात कहकर सरकार बना ली और देश को भ्रष्टाचार की आग में झोंक दिया। अधिकारी कमीशनखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं और न ही सरकार उन पर नकेल कस पा रही है। एसआईटी की जांच में युवाओं को नौकरी से निकाला जा रहा है, जबकि उन्होंने मेहनत से परीक्षा पास की और नौकरी पाई। अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है और आम आदमी परेशानियों से जूझ रहा है। बिना सोचे समझे लॉकडाउन लगाया गया, जिसके परिणाम अत्यंत गंभीर हुए हैं।
यह भी देखें…सालों से बंद पड़े मकान में आज्ञात कारणों से लगी आग
कार्यक्रम को पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य ने भी संबोधित किया। इससे पहले प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव ने फूल मालाओं से प्रसपा अध्यक्ष का स्वागत किया। कार्यक्रम में एडीआईओएस डा. मुकेश यादव, प्राइमरी शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद यादव, डा. रामयश यादव, कर्मराज यादव, नारायण कॉलेज के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र शर्मा, डीपीएस की प्रधानाचार्य भावना सिंह, सुनील पांडे, अभिषेक सक्सेना, सुनील दत्त अवस्थी मौजूद रहे। संचालन कवि गौरव चौहान ने किया और आभार कैप्टन सुरेश चंद्र यादव ने जताया।