vikashgangester

कानपुर

नक्सलियों की तरह हमला करना चाहता था विकास का गैंग

By

July 05, 2020

नक्सलियों की तरह हमला करना चाहता था विकास का गैंग

कानपुर । कानपुर पुलिस हत्याकाण्ड में जैसे जैसे जाँच आगे बढ़ रही है , वैसे 2 हिस्ट्रीशीटर मोस्टवांटेड विकास दुबे के काले कारनामों की करतूत भी खुलती जा रही है। आज कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया है कि विकास दुबे के घर में बंकर था, जिसमें वह हथियार छुपाकर रखता था ।आईजी ने कहा कि जिस तरह कहा जाता है कि लोग सामान दीवारों में चुनवा कर रखते हैं, कुछ उसी प्रकार विकास दुबे ने दीवारों में असलहा-बारूद दबाकर रखा था ।

यह भी देखें… इटावा में 10 और कोरोना पॉजिटिव मिले, अब तक 16 संक्रमितों की मौत

आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि विकास दुबे के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है जिसकी विस्तृत जानकारी जल्द दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने दो -तीन सौ फायर किए जिसके खोखे भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के पांच हथियार विकास दुबे और उसके गुर्गे लूट ले गए थे, जिसमें एक AK 47, एक राइफल और 3 पिस्टल शामिल हैं । इन 5 हथियारों में से एक पिस्टल पुलिस ने बरामद कर ली है ।

यह भी देखें… इटावा में बेवा भाभी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, आरोपी फरार

एसपी आरए ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि अपराधी नक्सलियों की तरह पुलिस पर हमला करना चाहते थे, विकास के घरवालों के नाम एक दर्जन लाइसेंसी असलहे हैं, पुलिस को उसके घर की दीवारों की खुदाई में 6 तमंचे, 25 कारतूस, बम बनाने के विस्फोटक, कीलें आदि बरामद हुई हैं। पुलिस का कहना है कि विकास दुबे पुलिस पर नक्सलियों की तरह हमला करना चाहता था। पुलिस का ये भी कहना है कि विकास के घर में एक दर्जन लाइसेंसी हथियार थे। अब इन सबको निरस्त कराने की कार्यवाही चल रही है ।

यह भी देखें… कामेत में कृषि मंत्री ने 25 करोड़ पौधारोपण महा अभियान की शुरुआत की

बता दें, आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद इस घटना के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश जारी है। वहीं, दूसरी तरफ कानपुर प्रशासन ने विकास दुबे के बिठुर स्थित आवास को गिरा दिया है. घर गिराने के लिए विकास दुबे की उसी जेसीबी का इस्तेमाल किया गया, जिसके जरिए पुलिस टीम को घेरा गया था. इसके अलावा प्रशासन, विकास दुबे की सारी प्रॉपर्टी अटैच करने की तैयारी कर रहा ह। प्रशासन उसकी सभी संपत्तियों की जांच करेगा, साथ ही सभी बैंक अकाउंट्स भी सीज किए जाएंगे।

यह भी देखें… शहीद सिपाही राहुल के पिता को प्रियंका ने भेजी चिट्ठी कहा अपना ख्याल रखिएगा