Devakali temple deserted for the first time, devotees did not reach due to Corona

औरैया

पहली बार देवकली मंदिर सूना , कोरोना के चलते नहीं पहुंचे भक्त

By

July 06, 2020

औरैया: आज सावन का पहला सोमवार है। सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है । परंतु कोरोना महामारी के चलते अबकी बार मंदिरों में जाने की भक्तों को मनाही है । जनपद औरैया के बीहड़ में स्थिति यमुना तट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर आज कल सूना पड़ा है ।

इस मंदिर का निर्माण बारहवीं शताब्दी में कन्नौज के राजा जयचंद की बहन परम शिवभक्त देवकला ने करवाया था । मंदिर परिसर में विशाल शिवलिंग स्थापित है । मंदिर में प्रतिवर्ष सावन के महीने भारी भीड़ रहती थी, दूरदराज से हजारों की संख्या में भगवान भोले की आराधना करने आते थे । कोरोना महामारी के चलते अबकी बार श्रद्धालु मंदिर परिसर में रोक के कारण नहीं पहुँच पा रहे है।

यह भी देखें…विकास को पाताल से भी खोज निकाला जाएगा, इनाम की राशि ढाई लाख हुई

लिहाजा श्रद्धालु, मंदिर परिसर से एक किलोमीटर दूर चेकपोस्ट पर ही पूजा अर्चना कर रहे है । श्रद्धालुओं के मन में इस बात का दुख है कि वे अपने आराध्य के दर्शन नहीं कर पा रहे है । मंदिर के मुख्य पुजारी का कहना है कि भक्तों को पूजा अर्चना की छूट मिलनी चाहिये । देवकली चेकपोस्ट पर आज दिन भर श्रद्धालु पूजा अर्चना करते रहे

यह भी देखें…प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया