Tejas khabar

पोलिंग पार्टियों की रवानगी व सील्ड मतपेटिकाएं जमा करने के स्थल निर्धारित

औरैया । जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण 26 अप्रैल को होने मतदान के लिए जिला प्रशासन ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी व सील्ड मत पेटियों को जमा करने का स्थल निर्धारित कर दिया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि औरैया ब्लाक के लिए तिलक महाविद्यालय औरैया, अजीतमल ब्लाक के लिए जनता महाविद्यालय अजीतमल, भाग्यनगर ब्लाक के लिए जनता महाविद्यालय चन्द्रनगर सेहुद दिबियापुर, बिधूना ब्लाक के लिए श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना, ऐरवाकटरा ब्लाक के लिए श्री गांधी इंटर कालेज ऐरवाकटरा व अछल्दा ब्लाक के लिए श्री देहाती इण्टर कालेज नेविलगंज अछल्दा से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी और मतदान के बाद इन्हीं विद्यालयों में मत पेटिकाएं जमा होंगी।

उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को मतदान ‌बूथों पर प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। पोलिंग पार्टी 25 अप्रैल को सम्बन्धित मतदेय स्थलों को प्रस्थान करेंगी और मतदान समाप्ति पश्चात सील्ड मत पेटिकायें जमा करेंगे। बताया कि 24 अप्रैल की शाम छह बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा, कोई भी उम्मीदवार सार्वजनिक सभा या जुलूस आयोजित नहीं करेगा। इसके साथ ही जिले से बाहर के रहने वाले व्यक्ति जिले की सीमा छोड़ देंगे।

Exit mobile version