Tejas khabar

विक्षिप्त अधेड़ फांसी पर झूला…

Deranged middle hanging

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

औरैया: बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहार ब्लाक मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत सहवाजपुर में बुधवार को एक अधेड़ ने खेत पर खड़े जामुन के पेड़ पर फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।अधेड़ मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है। सहवाजपुर की मड़ैया निवासी 50 वर्षीय शिव चरन का शव लोगों ने गांव के निकट खेतों पर खड़े एक जामुन के पेड़ पर फंदे पर लटकता देखा।

ये भी देखें…मेडिकल कॉलेज के लिए 50 करोड़ मिले,मंत्री ने देखी जगह…

गांव में सूचना पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। अधेड़ द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका हालांकि कुछ लोगों ने मृतक को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया है।

Exit mobile version