Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया एनटीपीसी में भारत सरकार के उप निदेशक (कार्यान्वयन) ने दौरा कर राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार को और अधिक बढ़ावा पर दिया जोर

एनटीपीसी में भारत सरकार के उप निदेशक (कार्यान्वयन) ने दौरा कर राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार को और अधिक बढ़ावा पर दिया जोर

by Tejas Khabar
एनटीपीसी में भारत सरकार के उप निदेशक (कार्यान्वयन) ने दौरा कर राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार को और अधिक बढ़ावा पर दिया जोर

दिबियापुर (औरैया)। भारत सरकार में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के उप निदेशक (कार्यान्वयन) उत्तर क्षेत्र-2, गाजियाबाद डॉ. छबिल कुमार मेहेर ने शुक्रवार को एनटीपीसी औरैया स्टेशन का दौरा किया। उप निदेशक (कार्यान्वयन) द्वारा एनटीपीसी औरैया में हो रहे राजभाषा हिंदी की प्रगति पर चर्चा की गई । साथ ही उन्होंने औरैया स्टेशन में चल रही राजभाषा गतिविधियों की सराहना की।

यह भी देखें : नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार को और अधिक बढ़ावा देने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिये।एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक
जयदेव परिदा ने उप निदेशक (कार्यान्वयन) डॉ. छबिल कुमार मेहेर को अंगवस्त्र भेंट किया। इस अवसर पर तन्मय दत्ता, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), आलोक अधिकारी, प्रबंधक (राजभाषा) एवं राजभाषा अधिकारी, गेल पाता की गरिमामयी उपस्थिति रही।

You may also like

Leave a Comment