Tejas khabar

डिप्टी डायरेक्टर पर महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का आरोप , मुकदमा दर्ज

डिप्टी डायरेक्टर पर महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का आरोप , मुकदमा दर्ज
डिप्टी डायरेक्टर पर महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का आरोप , मुकदमा दर्ज

नशे की हालत में महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का आरोप

उन्नाव | खबर ,उन्नाव से है जहां, एक बार फिर से महिला अपराध का एक मामला सामने आया जिससे उन्नाव जनपद फिर से सुर्खियों में आ गया है । एक मामले में कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित जिला सूचना कार्यालय में डिप्टी डायरेक्टर ने पहले कर्मचारियों के साथ शराब पी । फिर नशे की हालत में एक कंप्यूटर ऑपरेटर ( महिला कर्मचारी ) के साथ छेड़छाड़ कर दी और यही नहीं देर रात तक एक नहीं कई बार फोन कॉल कर घटना को किसी को भी ना बताने का दबाव भी बनाया । महिला कर्मचारी ने अफसर की करतूत को आज DM को बताया तो DM ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल पीड़िता को मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए।

यह भी देखें : उन्नाव में सपा की कार्रवाई कई दिग्गज न‍िष्‍कासित, सूची जारी

वहीं महिला की तहरीर पर डिप्टी डायरेक्टर समेत सभी पुरूष कर्मचारियों के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है । साथ ही DM ने सभी के निलंबन की कार्रवाई के लिए शासन को फ़ाइल भेजने की बात कही है । उन्नाव जिला सूचना कार्यालय में महिला कर्मचारी भी सुरक्षित नहीं है । आज सुबह करीब 12 बजे DM उन्नाव जिला सूचना कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंच गए । इस दौरान उस समय सनसनी मच गई जब जिला सूचना कार्यालय में तैनात महिला कर्मचारी ने बताया कि बुधवार शाम को डिप्टी डायरेक्टर सुधीर कुमार आफिस आये और कर्मचारियों के साथ शराब पी।

यह भी देखें : भगवान झूलेलाल जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी

जिसके बाद आफिस का दरवाजा लॉक कर हाथ पकड़ा और पीठ पर हांथ मारा और गलत हरकतें की । महिला कर्मचारी की आपबीती सुनकर डीएम के अलावा मौके पर मौजूद अधिकारियों के होश उड़ गए । डीएम ने मौके पर मौजूद अपर जिला सूचना अधिकारी समेत अन्य कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई । इसके अलावा डीएम ने अपर जिला सूचना अधिकारी से सभी कर्मचारियों के सस्पेंशन की कार्रवाई तैयार कर फ़ाइल तलब कर ली। वही पीड़ित महिला को सिटी मजिस्ट्रेट के साथ सदर कोतवाली भेज कर डिप्टी डायरेक्टर के अलावा कार्यालय के सभी पुरुष कर्मचारियों के खिलाफ छेड़छाड़ समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी देखें : हिंदू संगठन की विवादित वाल पेंटिंग बनी चर्चा का विषय

डीएम ने पीड़ित महिला को कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है । जिला सूचना कार्यालय में डिप्टी डायरेक्टर रैंक के अधिकारी के द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना से एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है । डीएम उन्नाव रवींद्र कुमार ने बताया कि महिला के द्वारा पूरी घटना बताई गई है। मामले में एफआईआर दर्ज कराकर कठोर कार्रवाई की जाएगी । कार्यालय में शराब पीने की बात भी बताई गई है। जिस पर कार्रवाई की जा रही है । इस तरह की घटनाएं निंदनीय है ।

Exit mobile version