उपजिलाधिकारी ने सहायल पंचायत का किया निरीक्षण, गंदगी देख भड़के एसडीएम

औरैया

उपजिलाधिकारी ने सहायल पंचायत का किया निरीक्षण, गंदगी देख भड़के एसडीएम

By

November 17, 2022

सहायल ।सहार विकास खंड की ग्राम पंचायत सहायल में बीते कई दिनों से डेंगू का बहुत कहर चल रहा है ।पंचायत में लगभग 50 से ऊपर मरीज अभी भी है और कुछ मरीजों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है जिसमे सुमन देवी मिश्रा की हालत बहुत नाजुक स्थिति में है । उनके पुत्र अंकुर मिश्रा ने बताया कि कानपुर प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा रहे है प्टेटलेट्स 15 हजार है। मालूम हो की सहायल में डेंगू से 6 लोगो की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया था। लगातार बड़े अधिकारियों के बराबर दौरे चल रहे है। लेकिन साफ सफ़ाई में ज़्यादा कोई सुधार नहीं आया। गुरुवार को एसडीएम विधूना लवगीत कौर और बीडीओ सहार मुनीश कुमार ने पंचायत की लगभग हर गली का दौरा किया ,गलियों में जगह जगह गंदगी देख एसडीएम ने

यह भी देखें: मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग कार्य योजना बनाये __ जिलाधिकारी

प्रधान की फटकार लगाई और कहा अगर जलभराव और गंदगी में सुधार नहीं हुआ तो कारवाई निश्चित है ।इस दौरान जो परिवार डेंगू से पीड़ित है और जिन घरों में डेंगू से मौत हुई उन परिवारों से एसडीएम मिली। ग्रामीणों ने खंड विकास आधिकारी मुनीश कुमार की बहुत प्रशंसा की उन्होंने पंचायत का बराबर दौरा कर स्थिति को संभाला। इस मौके पर भाजपा के मंडल महामंत्री सोनू मिश्रा भी मौजूद रहे ।उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि स्थिति अब संतोष जनक है अभी भी लोग सावधानी बरते और सरकार बराबर डेंगू की रोकथाम के लिय बराबर कड़े कदम उठा रही है। उसी का परिणाम है। कि अब पूरे प्रदेश में स्थिति अब काबू में है।