- अखिलेश यादव पर कसा तंज
- सपा को घर की पार्टी बताया
जनपद कानपुर देहात पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और उनके मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर तंज कसा। यही नहीं समाजवादी पार्टी को अखिलेश यादव की घर की पार्टी बताया। दरअसल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जनपद कानपुर देहात के एक दिवसीय दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने जनपद कानपुर देहात के सिकंदरा तहसील क्षेत्र के रमऊ गांव में अमृत सरोवर, देहाती मार्ट, ओपन जिम सेंटर और योगा पार्क का शुभारंभ किया।
यह भी देखें: अन्तर्जनपदीय गिरोह का मास्टरमाइण्ड सहित 4 अन्य गिरफ्तार
इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जहां ओपन जिम पार्क में कसरत करते दिखाई दिए। वही दूसरी ओर उन्होंने देहाती मार्ट की महिलाओं से उनके चने खरीदे और बुकनू का स्वाद चखा। कानपुर देहात आगमन पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जिले की जिलाधिकारी नेहा जैन और एसपी सुनीति ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पद पर अखिलेश यादव के फिर से चुने जाने पर तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की घर की पार्टी है।