औरैया। ऐरवा कटरा कस्बा के तेज सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को 3:15 बजे उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की मैं आप लोगों के बीच आया हूं यह मोदी जी का चुनाव है और आप लोगों ने मोदी जी को 10 वर्षों से भली भांति उनके कार्यों से परिचित हैं इस समय गांव-गांव पेयजल योजना चलाई जा रही है 4 करोड लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिए जा चुके है सम्मान निधि खाते में आ रही है और राशन फ्री दिया जा रहा है। भारत के साख बड़ी इसे देखते हुए कश्मीर में धारा 370 हटाई गई अबकी बार अगर सरकार बनी।तो गुलाम कश्मीर में भारत का तिरंगा लहरेगा।
यह भी देखें : वैदिक इंटर कॉलेज के मुख्य द्वार का हुआ लोकार्पण
सन 2014 से पहले की सरकारों में ₹1 भेजा जाता था गरीबों को मात्र 15 पैसा मिलता था मोदी जी की सरकार मे शत प्रतिशत रुपया आपके खाते में आता है उन्होंने कहा सैफई वाले मुझे गाली देते है आने वाली 13 मई को आप लोग गाली का जवाब कमल का बटन दबा देने सें दें।समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी। यदि यह लोग आप लोगों से कुछ कहें तो आप कोई जवाब मत देना योगी जी जून की गर्मी में शिमला जैसा ठंडा कर देंगे और आप लोग इनकी साइकिल को पंचर कर देना।पाठक जी को अधिक सें अधिक वोटो से जिता देना।
यह भी देखें : ब्राह्मण समाज ने गर्मजोशी के साथ मनाया भगवान परशुराम का प्रकटोत्सव
भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने कहा यह कन्नौज लोकसभा का महत्वपूर्ण चुनाव है पूरे भारत की निगाहें इस सीध पर लगी है उपस्थित लोगों से समर्थन देने की मांग की इन्होंने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हमसे बदला लेने के लिए आए हैं क्योंकि उनकी पत्नी डिंपल यादव को आप लोगों ने सन 2019 में हराया था। विपक्षियों का कहना है कि हमारी सरकार आने पर हम सूची बनाएंगे इनको यह नहीं मालूम सबसे बड़ी ताकत तो जानता है।
जनता से आगे कोई नहीं।आप लोग अबकी बार अधिक से अधिक वोटो से भाजपा को जिताएं जिससे मोदी जी मजबूत हो सके आपका एक-एक वोट हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस मौके पर भाजपा नेता रिया शाक्य, अवधेश त्रिपाठी, गंगा नारायण तिवारी, हरी नारायण तिवारी,अनिल शाक्य, अभय सेंगर जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे अन्य लोग मौजूद रहे।