Home » उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का जिला में प्रस्तावित भ्रमण 19 अक्तूबर को

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का जिला में प्रस्तावित भ्रमण 19 अक्तूबर को

by
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का जिला में प्रस्तावित भ्रमण 19 अक्तूबर  को

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का जिला में प्रस्तावित भ्रमण 19 अक्तूबर को

  • डीएम ने बैठक कर दिए जरूरी निर्देश*

औरैया । उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगामी 19 अक्टूबर के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्धारित ड्यूटी स्थलों पर समय से उपस्थित रहकर अपनी अपनी ड्यूटी को अंजाम देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि समस्त संबंधित अधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटी को समझते हुए समय रहते आपसी समन्वय बनाकर अपने दायित्व का निर्वहन करें, जिससे किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न होने पाए।

यह भी देखें: छात्र संगठन के उददेश्यों को पूरे जनपद में जन जन तक पहुचायेंगे

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर कार्यक्रम से पूर्व पहुंचकर ही समस्त व्यवस्थाएं देखें और जहां भी कोई अन्य आवश्यक व्यवस्था की जरूरत है तो उसके लिए कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व ही पूरा कराएं, जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्या0) अब्दुल बासित, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, एसडीएम औरैया, अजीतमल, बिधूना सहित अन्य संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी देखें: सूने घर का ताला तोड़ लाखों के जेवरात चोरों ने किये पार

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News