pwd

लखनऊ

पीडब्ल्यूडी भवन सेल में 10 सहायक अभियंताओं की तैनाती

By

July 03, 2020

पीडब्ल्यूडी भवन सेल में 10 सहायक अभियंताओं की तैनाती

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में 50 करोड़ से अधिक लागत के भवन निर्माण कार्यों को ईपीसी मोड मे कराए जाने हेतु लोक निर्माण विभाग में गठित भवन सेल में विभाग के विभिन्न स्थानों पर कार्य कर रहे 10 सहायक अभियंताओं की तैनाती की गई है।

यह भी देखें… जानिए कहां स्कूटी और बाइक से खोदे गए तालाब

एक अधीक्षण अभियंता और एक अधिशासी अभियंता की भी तैनाती भवन सेल में की गई है । मुख्यालय मे तैनात अधिशासी अभियंता पवन वर्मा व प्रयागराज में कार्यरत अधीक्षण अभियंता विपिन कुमार राय की तैनाती भवन सेल में की गई है।

यह भी देखें… संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, परिजनों पर ही आरोप

इसके अलावा सहायक अभियंताओं मे प्रांतीय खंड लखनऊ के अजय कुमार, इंण्डो- नेपाल बॉर्डर सिद्धार्थनगर के अशोक कुमार, सेतु परिकल्पना खंड -12 की अर्चना त्रिपाठी , मार्ग सर्वे खण्ड लखनऊ की बेला मिश्रा ,निर्माण खंड वाराणसी में तैनात प्रतीक अग्रवाल, निर्माण खंड गोंडा में तैनात प्रशांत गुप्ता ,निर्माण खंड ललितपुर के अक्षय कुमार , नियोजन (मुख्यालय )में तैनात गरिमा श्रीवास्तव ,प्रोजेक्ट प्लानिंग एंड पालिसी सेल मुख्यालय में तैनात सारिका अवस्थी तथा निर्माण खण्ड फिरोजाबाद के विशाल सेठ को गठित भवन सेल में तैनाती की गई है।

यह भी देखें… औरैया में नावालिग छात्रा का शव फंदे पर झूलता मिला

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि भवन सेल मे चुनिंदा और तकनीकी रूप से दक्ष व क्षमतावान अभियंता की तैनाती की गयी है। उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि ईपीसी मोड पर कराए जाने वाले 50 करोड़ से अधिक लागत के भवनों के निर्माण इनकी तैनाती से पूरी गतिशीलता के साथ संपन्न होंगे।

यह भी देखें… जानिए यहां एक साथ 20 और मिले कोरोना पॉजिटिव, 6 एक ही परिवार के