Tejas khabar

स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों को बनाया जाये विधान परिषद में मनोनीत सदस्य: आकाशदीप

सेनानी आश्रितों को मिले शासकीय सम्मान बनाया जाये एमएलसी

इटावा: देश की आजादी के लिये अपना सबकुछ कुर्बान कर देश को स्वतंत्र कराने वाले स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को मौजूदा समय मे देश की सत्ता में कोई भी स्थान न मिलना आजादी के जवाज़ सेनानियों का अपमान है। राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव एवं कानपुर मण्डल प्रभारी आकाशदीप जैन बेटू ने भारत के राष्ट्रपति एवं प्रदेश के राज्यपाल महोदय को पत्र लिखकर मांग की है प्रदेश विधान परिषद के 100 सीटों वाले सदन में पाँच अलग-अलग तरीके से हर क्षेत्र से विधायक चुन कर पहुँचते है.

जिनमे 10 विधायक राज्यपाल महोदय द्रारा मनोनीत किये जाते हैं जो कि अलग-अलग क्षेत्रों से होते हैं उन मनोनीत विधायको में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अथवा सेनानी के आश्रितों को भी राज्यपाल महोदय मनोनीत करे जिससे स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों को भी विधान परिषद में देश एवं सामाजिक हित मे बात रख कर देश हित मे किये गये संघर्ष और कुर्बानियो को जीवन्त रखा जा सके और सरकार द्रारा उन्हें सम्मान प्राप्त हो सके।

Exit mobile version